+91-9910986003          [email protected]         Kirthal
         

आप और हम

किरठल जैन समाज की गाँव में घटी हुई संख्या को देखते हुए हमने यह विचार किया की क्यूँ न कोई ऐसा रजिस्टर बनाया जाए जहाँ हम अपने जैन परिवार जो विस्थापित होकर यहाँ का नाम बाधा रहे है उनकी जानकारी रख सके| हमे पता है की ये काम इतना आसान नहीं है जितना लगता है परन्तु हमे पूर्णतः विश्वास है की आप सबके सहयोग से हम यह कार्य जरूर पूरा कर सकेंगे| इस काम से हमारे २ कार्य सिद्ध होंगे एक तो यह की यदि हमे अपने किसी भी जैन परिवार से कभी भी यहाँ श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी और समाज से सम्बंधित कोई भी जानकारी भेजनी होगी तो यह हमारे लिए सुलभ होगा और दूसरा यह की हम अपनी आने वाली पीढ़ी को जो भले ही किरठल में ना रही हो कभी.. उन्हें यह पता होगा की हम कहाँ कहाँ और कितनी संख्या में हैं…. यह एक अनुपम भेंट होगी हमारी आने वाली पीढ़ी को|

इसके लिए आपको बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरना है और आशा करते है की आप सभी जानकारी सही भरेंगे और आपसे एक सहयोग की उपेक्षा करते है की किरठल जैन समाज का यदि कोई भी परिवार आपके संपर्क में है तो उसको भी यह ऑनलाइन फॉर्म आप जरूर भरवाएंगे| यदि आप इन्टरनेट पर अपनी कोई भी जानकारी देने में असुरक्षित है तो आप हमे इस ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट हाथ से भरकर श्री दिगंबर जैन मंदिर-किरठल के पते पर भी भेज सकते है|

Scroll to top